Tehri Garhwal
मुख्यमंत्री धामी ने जौनपुर क्रीड़ा महोत्सव में लिया भाग, कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं….
टिहरी गढ़वाल : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को रा.इ.कॉ. गरखेत नैनबाग, टिहरी गढ़वाल में आयोजित जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर समिति द्वारा मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें कोट एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने द्वारगढ़ से हिंगोती भद्रराज मंदिर तक 6 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण, अगलाड़ थत्यूड़ मोटर मार्ग के किमी 10 से ठक्कर कुदाऊं, खास कुदाऊं होते हुए स्वेल चक तक 4 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, गरखेत में स्थाई हैलीपेड निर्माण और जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने का भी ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने महोत्सव में पहुंचकर खुशी जाहिर की और इसे खेल, विकास, लोक संस्कृति एवं परंपराओं को संरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी हमारी सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य स्थापना दिवस पर दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपनी संस्कृति, बोली-भाषा का संरक्षण करने और पूर्वजों की विरासत को सहेजने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड में बोली भाषाओं के साहित्य सृजन एवं प्रोत्साहन हेतु ‘उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान’ दिया जा रहा है। इसके अलावा, राज्य में फिल्म नीति लागू की गई है, जिसके तहत स्थानीय भाषाओं में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए धनराशि दी जा रही है। राज्य सरकार पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, पलायन रोकथाम, स्वरोजगार को बढ़ावा देने और सरकारी सेवाओं में नौकरियां सृजित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए बिना ब्याज के 3 लाख तक का ऋण देने की व्यवस्था की है। इसके साथ ही, शासकीय सेवाओं में पिछले साढ़े तीन साल में 19,000 से अधिक नौकरियां प्रदान की गई हैं। मुख्यमंत्री ने पहाड़ी उत्पादों की पहचान को बढ़ावा देने के लिए ‘हाउस ऑफ हिमालया’ ब्रांड के तहत उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में भी राज्य सरकार के प्रयासों की चर्चा की।