Pauri

सीएम धामी ने नयार उत्सव-2024 का किया उद्घाटन, विकास की सात घोषणाएं कीं…

Published

on

पौड़ी गढ़वाल – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यमकेश्वर की ग्राम पंचायत किनसुर बागी में तीन दिवसीय नयार उत्सव-2024 का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के विकास से जुड़ी सात महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इसके साथ ही, उन्होंने गंगा नदी में महाशीर प्रजाति की मछली के सीड्स का प्रवाह भी किया और गंगा पूजा के बाद राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाई।

मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि नयार उत्सव-2024 का आयोजन क्षेत्र को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि होने से व्यापारिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास होगा।

मुख्यमंत्री ने की गई घोषणाओं में शामिल हैं:

देवप्रयाग-सतपुली मोटर मार्ग और देवप्रयाग-बुआखाल मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में विकसित करना।

नांद नदी क्षेत्र में छह किलोमीटर सड़क का निर्माण।

लक्ष्मणझुला क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का निर्माण।

गंगाभोगपुर के निकट बीन नदी पर डबल लेन आरसीसी पुल का निर्माण।

द्वारीखाल के जाखणीखाल-ढंडोली मोटर मार्ग का डामरीकरण।

यमकेश्वर क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना, यदि जमीन उपलब्ध हो।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गंगा और नयार नदी के संगम स्थल पर आयोजित इस उत्सव के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन संबंधी बुनियादी सुविधाओं का विकास और विस्तार होगा। उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यह उत्सव विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

 

 

 

 

#NayarFestival, #CMDhami, #DevelopmentAnnouncements, #TourismPromotion, #GangaRiver

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version