Uttarakhand
धराली में पीड़ितों से मिले सीएम धामी, परिजनों का दर्द सुन छलक पड़े आंसू
उत्तरकाशी: धराली गांव में आई भीषण आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने संकट की इस घड़ी में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए कहा, “यह आपदा कई परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति लेकर आई है, लेकिन राज्य सरकार पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने धराली में उन परिजनों से भी भेंट की, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने अपनों को खो दिया है या जो अब भी अपने परिजनों की तलाश में हैं। उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “हम उनकी पीड़ा को समझते हैं और उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।
लापता लोगों की तलाश है प्राथमिकता
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा प्रबंधन और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। लापता लोगों की खोजबीन के लिए सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रभावित परिवार को राहत और सहायता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री का भरोसा: हर परिवार को मिलेगा पूरा सहयोग
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि हर लापता व्यक्ति का पता लगाया जाए और हर जरूरतमंद को तुरंत सहायता मिले। राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित वातावरण और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रभावितों के पुनर्वास और क्षतिग्रस्त संरचनाओं के पुनर्निर्माण को लेकर लंबी योजना तैयार की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए मजबूत व्यवस्था खड़ी की जा सके।