Haldwani
सीएम धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा, घायल कर्मियों और पत्रकारों का जाना हालचाल; सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश।

हल्द्वानी – हिंसा की घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे और यहां घायलों व पीड़ितों से कुशलक्षेम पूछी। साथ ही पुलिस अधिकारियों से इस मामले की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम कोर्ट के आदेश पर पहले से हो रहा था। लेकिन यह हमला सुनियोजित था। जिस तरह से हमारी पुलिस पर हमला हुआ है। यह बहुत ही दुख की बात है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दोपहर बाद हल्द्वानी पहुंचकर गुरूवार को सांय हुई उपद्रव की घटना की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी बनभूलपुरा में हुई घटना में घायल महिला पुलिस दल समेत अन्य पुलिसकर्मियों, प्रशासन, नगर निगमकर्मी और पत्रकार साथियों का भी हाल चाल जाना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने क़ानून तोड़ा है एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनके सारे वीडियो फुटेज और फुटप्रिंट उपलब्ध हैं। इस घटना में शामिल सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर, उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया गतिमान है।
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था ए.पी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशांति फैलाने की घटना को सख्ती से लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड करने की छूट नहीं दी जायेगी। प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर समय सजग रहे तथा हर स्थिति में अमन चैन एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रयासरत रहें।
Haldwani
बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए 25 लोग, गफूर बस्ती में मचा हड़कंप

हल्द्वानी: ऊर्जा निगम की विद्युत सतर्कता इकाई रुद्रपुर की टीम ने सोमवार को बनभूलपुरा के गफूर बस्ती क्षेत्र में छापेमारी कर बिजली चोरी के कई मामलों का खुलासा किया। टीम को देखते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान लगातार 25 उपभोक्ताओं द्वारा अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले सामने आए। बिजली विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है और संबंधितों पर जुर्माना व एफआईआर की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।
एसडीओ मनीष जोशी के नेतृत्व में केडी चौराहा उपकेंद्र की टीम ने रुद्रपुर से आई सतर्कता इकाई के साथ संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने मौके पर पाया कि कई उपभोक्ता बिजली के खंभों से सीधे तार जोड़कर अवैध रूप से बिजली की खपत कर रहे थे। छापेमारी के दौरान अवैध तार हटवाए गए और मौके की वीडियोग्राफी कर सबूत जुटाए गए।
विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी नगर के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उपखंड स्तर से जुर्माने की राशि तय की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार इस तरह की छापेमारी की जाएगी जिससे बिजली चोरी को पूरी तरह रोका जा सके।
#ElectricityTheft #PowerVigilanceRaid #IllegalConnections #HaldwaniNews
Haldwani
उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति, हल्द्वानी-नैनीताल में दो दिन ट्रैफिक प्लान लागू

हल्द्वानी/नैनीताल: भारत के उपराष्ट्रपति के नैनीताल दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते हल्द्वानी और नैनीताल में कुछ मुख्य मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। आम जनता से अपील की गई है कि वह प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।
जानकारी के अनुसार 25 जून को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और 27 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक वीवीआईपी रूट पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान हल्द्वानी–काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले सभी वाहनों को कालाढूंगी और रामनगर के रास्ते उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
वहीं तिकोनिया चौराहा हल्द्वानी से लेकर नंबर-1 बैंड ज्योलीकोट तक के रूट को ‘जीरो जोन’ घोषित किया गया है जहां इस दौरान किसी भी प्रकार का आम यातायात नहीं चलेगा।
उपराष्ट्रपति के हल्द्वानी से नैनीताल रवाना होने के समय कई प्रमुख स्थानों पर डायवर्जन रहेगा। इनमें नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक की ओर नगर निगम कट से अटल मार्ग की ओर, ज्योलीकोट नंबर-1 से रूसी बैंड, मंगोली और कालाढूंगी की ओर तथा नैनीताल से वाया भवाली, भीमताल मार्ग शामिल हैं।
प्रशासन द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि रोडवेज, केमू स्टेशन और टैक्सी स्टैंड से पहाड़ी रूट पर जाने वाले सभी वाहन उपराष्ट्रपति के प्रस्थान से 20 मिनट पूर्व रोक दिए जाएंगे। वहीं पनचक्की तिराहा, गौलापार (महाकाली जनरल स्टोर तिराहा), सलड़ी चौकी, चंदा देवी, अमृतपुर गेट, मस्जिद तिराहा सहित अन्य स्थानों पर भी समय अनुसार ट्रैफिक रोका जाएगा।
फ्लीट प्रस्थान के समय भवाली से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को नंबर-1 बैंड ज्योलीकोट से कम से कम 2 किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। इसके अलावा, वीवीआईपी रूट पर पड़ने वाले किसी भी लिंक मार्ग या कट से मुख्य मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और निर्देशित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके और वीवीआईपी मूवमेंट में किसी तरह की बाधा न आए।
#VicePresidentVisit #NainitalTrafficPlan #VIPRouteDiversion
Crime
ऑनलाइन बुकिंग करते समय रहें सतर्क, फर्जी वेबसाइट से श्रद्धालुओं के 25 हजार उड़ाए

हल्द्वानी: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में एक होटल के नाम पर बनाई गई फर्जी वेबसाइट ने छह श्रद्धालुओं को करीब 25 हजार रुपये की चपत लगा दी। दिल्ली, हरियाणा और लखनऊ से आए ये श्रद्धालु जब होटल पहुंचे तो वहां के कर्मचारियों ने बताया कि कोई बुकिंग ही नहीं की गई है। ठगी का एहसास होते ही सभी लोग हैरान रह गए।
जानकारी के मुताबिक कैंची धाम के पास एक पंत होटल के नाम से किसी अज्ञात साइबर ठग ने फर्जी वेबसाइट बना दी थी। वेबसाइट पर मोबाइल नंबर, फोटो और बुकिंग ऑप्शन भी दिए गए थे। श्रद्धालुओं ने उसी के ज़रिए एडवांस पेमेंट कर दिया। लेकिन जब वह मौके पर पहुंचे तो होटल स्टाफ ने बुकिंग से साफ इनकार कर दिया।
होटल के प्रबंधक शरत चंद्र ने बताया कि यह पहली बार नहीं है इस तरह की ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं….खासकर धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर। उन्होंने थाना भवाली में पूरे मामले की तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है।
#FakeHotelBookingScam #CyberFraudinPilgrimage #KainchiDhamCyberCrime
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…