देहरादून – उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में देवदूत बनकर आए रैट माइनर्स को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सम्मानित करने जा रही है। जिसमे प्रदेश के कांग्रेस विधायक अपनी एक माह का वेतन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी निजी निधि से रैट माइनर्स को प्रोत्साहन राशि देंगे।
आपको बता दे जब श्रमिकों को बाचाने का फासला कम होने के बावजूद भी श्रमिकों तक पहुंचना बेहद नामुमकिन लग रहा था तब रैट माइनर्स के कौशल से ही मजदूरों को बाहर निकाला गया था जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा रैट माइनर्स को 50-50 हज़ार रुपए का इनाम दिया गया,लेकिन अब विपक्षी पार्टी भी रैट माइनर्स के इस प्रोत्साहन की प्रशंसा कर रही है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने श्रमिकों के आत्मविश्वास, इंजीनियर विशेषज्ञ और एक्सपर्ट सहित रैट माइनर्स का धन्यवाद किया और राज्य सरकार पर सिलक्यारा टनल हादसे को इवेंट कार्यक्रम बनाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए।
हरीश रावत ने कहा कि रैट माइनर्स को सम्मानित करने का सुझाव प्रियंका गांधी ने दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर कई आरोप लगाए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत प्रदेश के कांग्रेस विधायक वर्चुअल तौर पर जुड़े।