Dehradun

देहरादून में साइबर ठगी का भंडाफोड़: दुबई में बैठकर 34 लाख की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Published

on

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगी के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके मास्टरमाइंड को भिलाई, छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी हर विलास नन्दी ने महज कुछ महीनों में सेना से रिटायर्ड सूबेदार मेजर समेत कई लोगों को लाखों का चूना लगाया। आरोपी ने दुबई में रहते हुए फेसबुक और ईमेल आईडी बनाई और वहीं से पूरा नेटवर्क ऑपरेट किया।

दरअसल, साल 2024 में देहरादून के भानियावाला निवासी सेना चिकित्सा कोर के रिटायर्ड सूबेदार मेजर ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी कि उन्होंने फेसबुक पर ट्रेडिंग से जुड़े एक एप का विज्ञापन देखा और डाउनलोड कर लिया। एप के जरिए उन्हें अपोलो एकेडमी ग्रुप नाम के फॉरेन इन्वेस्टर्स कंपनी में जोड़ा गया, जहां जसलीन कौर नाम की महिला और जॉन पीटर हुसैन नाम के व्यक्ति ने निवेश के नाम पर 34 लाख 17 हजार रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए।

जांच में सामने आया कि आरोपी ने दुबई में रहते हुए फेसबुक और ईमेल आईडी बनाई थी। ठगी की रकम आरोपी के खाते में आकर फिर थर्ड लेयर के जरिए दुबई में निकाली जाती थी। आरोपी ने फिलीपींस में ईमेल और बैंक खाते ऑपरेट किए। आरोपी का खाता NCRP पोर्टल पर चेक करने पर उसके खिलाफ भारत में कुल 37 शिकायतें दर्ज पाई गईं।

10 साल दुबई में रहकर रचा जाल
हर विलास नन्दी करीब 10 साल दुबई में रह चुका है। वह भिलाई की एक इस्पात कंपनी में सुपरवाइजर था। यहां भी वह मजदूरों को लालच देकर उनके बैंक खाते 50 हजार से 1 लाख में खरीदता था। पुलिस को भनक लगते ही वह रिश्तेदारों के घर नक्सली क्षेत्र दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में छिप गया। लेकिन एसटीएफ ने उसे भिलाई से गिरफ्तार कर देहरादून लाया।

विदेशी मुद्रा और दस्तावेज बरामद
आरोपी के पास से यूएई, ओमान और अमेरिका की विदेशी मुद्रा, यूएई का रेजिडेंटल कार्ड, भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के मुताबिक गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय था और ठगी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर ऑनलाइन ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट के फर्जी ग्रुप बनाकर लोगों को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देता था।

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के तार विदेशों से जुड़े हुए हैं और आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

लोगों से अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले किसी भी इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग एप पर भरोसा न करें और ठगी से बचने के लिए किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने खाते में पैसे न जमा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version