Dehradun
देहरादून में साइबर ठगी का भंडाफोड़: दुबई में बैठकर 34 लाख की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगी के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके मास्टरमाइंड को भिलाई, छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी हर विलास नन्दी ने महज कुछ महीनों में सेना से रिटायर्ड सूबेदार मेजर समेत कई लोगों को लाखों का चूना लगाया। आरोपी ने दुबई में रहते हुए फेसबुक और ईमेल आईडी बनाई और वहीं से पूरा नेटवर्क ऑपरेट किया।
दरअसल, साल 2024 में देहरादून के भानियावाला निवासी सेना चिकित्सा कोर के रिटायर्ड सूबेदार मेजर ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी कि उन्होंने फेसबुक पर ट्रेडिंग से जुड़े एक एप का विज्ञापन देखा और डाउनलोड कर लिया। एप के जरिए उन्हें अपोलो एकेडमी ग्रुप नाम के फॉरेन इन्वेस्टर्स कंपनी में जोड़ा गया, जहां जसलीन कौर नाम की महिला और जॉन पीटर हुसैन नाम के व्यक्ति ने निवेश के नाम पर 34 लाख 17 हजार रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने दुबई में रहते हुए फेसबुक और ईमेल आईडी बनाई थी। ठगी की रकम आरोपी के खाते में आकर फिर थर्ड लेयर के जरिए दुबई में निकाली जाती थी। आरोपी ने फिलीपींस में ईमेल और बैंक खाते ऑपरेट किए। आरोपी का खाता NCRP पोर्टल पर चेक करने पर उसके खिलाफ भारत में कुल 37 शिकायतें दर्ज पाई गईं।
10 साल दुबई में रहकर रचा जाल
हर विलास नन्दी करीब 10 साल दुबई में रह चुका है। वह भिलाई की एक इस्पात कंपनी में सुपरवाइजर था। यहां भी वह मजदूरों को लालच देकर उनके बैंक खाते 50 हजार से 1 लाख में खरीदता था। पुलिस को भनक लगते ही वह रिश्तेदारों के घर नक्सली क्षेत्र दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में छिप गया। लेकिन एसटीएफ ने उसे भिलाई से गिरफ्तार कर देहरादून लाया।
विदेशी मुद्रा और दस्तावेज बरामद
आरोपी के पास से यूएई, ओमान और अमेरिका की विदेशी मुद्रा, यूएई का रेजिडेंटल कार्ड, भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के मुताबिक गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय था और ठगी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर ऑनलाइन ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट के फर्जी ग्रुप बनाकर लोगों को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देता था।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के तार विदेशों से जुड़े हुए हैं और आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
लोगों से अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले किसी भी इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग एप पर भरोसा न करें और ठगी से बचने के लिए किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने खाते में पैसे न जमा करें।
Dehradun
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा राहत हेतु देंगे एक माह का वेतन

Uttarkashi – उत्तरकाशी जिले के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के दौरान राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक माह के वेतन को आपदा राहत कार्यों हेतु प्रदान करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है और इस कठिन परिस्थिति में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार राहत कार्यों में सहयोग करें।
मुख्यमंत्री धामी स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं तथा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के निर्देश दे चुके हैं।
Dehradun
राज्यपाल गुरमीत सिंह से मिले लेफ्टिनेंट जनरल डी. एस. राणा, राष्ट्रीय सुरक्षा और पूर्व सैनिकों के कल्याण पर हुई चर्चा

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में लेफ्टिनेंट जनरल डी. एस. राणा कमांडर-इन-चीफ, अंडमान एवं निकोबार कमान एवं कर्नल ऑफ द रेजिमेंट, गढ़वाल राइफल्स एवं गढ़वाल स्काउट्स ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनके मध्य राष्ट्रीय सुरक्षा, पूर्व सैनिकों के कल्याण, सैन्य-नागरिक समन्वय तथा गढ़वाल राइफल्स की गौरवशाली परंपरा से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
Dehradun
उत्तराखंड: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम

देहरादून(उत्तराखंड)। राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम।
15 अगस्त से पहले होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव।
11 अगस्त को होगा नॉमिनेशन, इसी दिन होगी नामांकन पत्रों की जांच।
12 अगस्त को नामांकन आपसे की तारीख की गई तय।
14 अगस्त को होगा मतदान और मतगणना।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…