चमोली – इस वर्ष चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को होगा। अक्षय तृतीया के दिन, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, जो यात्रा की शुरुआत का संकेत है। वहीं, वसंत पंचमी के दिन, टिहरी के नरेंद्रनगर राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी निर्धारित की गई।
बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल 4 मई को सुबह 6 बजे खोले जाएंगे। नरेंद्रनगर राज दरबार में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान और पूजा के बाद इस तिथि की घोषणा की गई। साथ ही, 22 अप्रैल को तिलों का तेल पिरोने की प्रक्रिया होगी और उसी दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा भी शुरू हो जाएगी।
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते हुए इस बार के आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।