Dehradun
देहरादून के गढ़ी कैंट में हुआ माल्टा महोत्सव का आयोजन, CM धामी ने किसानों को किया सम्मानित
Dehradun News : देहरादून के गढ़ी कैंट में शनिवार को माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 13 जिलों से किसानों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने उत्पाद प्रस्तुत किए।
Table of Contents
देहरादून के गढ़ी कैंट में हुआ माल्टा महोत्सव
राजधानी देहरादून में आज गढ़ी कैंट में माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में सभी जिलों से आए किसानों ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने महोत्सव में पहुंचे किसानों का सम्मानित भी किया गया। मोहत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा माल्टा हमारा पारंपरिक फल है जो हमें विरासत में मिला है।

औषधि गुणों से भरपूर होता है माल्टा
सीएम धामी ने कहा कि माल्टा का उत्पादन पहाड़ी क्षेत्रों में होता है, इसमें औषधि गुण भी होते हैं। उन्होंने कहा किसानों के उत्पादन बढ़ाने के साथ पलायन को रोकने के लिए अत्यधिक मात्रा में माल्ट का उत्पादन किया जाए और बाजार में बेचा जाए। माल्टा उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में माल्टा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिससे माल्टा को अंतरराष्ट्रीय – राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।
दिल्ली में भी किया जाएगा माल्टा महोत्सव का आयोजन
मुख्यमंत्री ने कहा पूर्व में चमोली में माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रकार के माल्टा उत्पादों को प्रकाशित किए गए थे।अब देहरादून किया गया है इसके साथ-साथ अन्य जिलों में भी माल्टा महोत्सव किया जाएगा।
खास तौर पर देश की राजधानी दिल्ली में भी एक बड़ा आयोजन किया जाएगा , जिससे माल्टे को व्यापक बाजार मिल सके। सेब मिशन,कीवी मिशन, ड्रैगन फ्रूट मिशन और स्कन्द क्रांति के तहत माल्टा मिशन भी प्रदेश भर में चलाया जाएगा जिससे माल्टा का उत्पादन बड़े। उन्होंने कहा कि पारंपरिक फल का उत्पाद नई पीढ़ी भी करे, जिससे माल्टा में किसानों को बेहतर मुनाफा हो सके ।