मंगलौर: मंगलौर में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष ने दूध की डेरी में इस्तेमाल होने वाले ज्वलनशील एसिड कैमिकल को एक महिला पर फेंक दिया। एसिड के छीटें लगने से महिला के पैर झुलस गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पीड़ित महिला के परिजनों ने उसे सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ विवेक कुमार ने बताया कि यह पूरी घटना कैमिकल एसिड के छीटों से जुड़ी है, जो दूध की डेरी में इस्तमाल होता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#Mangaluru, #AcidAttack, #ChemicalAttack, #PoliceInvestigation, #WomenInjured