Uttarakhand

प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश….

Published

on

उत्तरकाशी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित गंगा जी की शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा एवं सीमांत क्षेत्र के वाईब्रेंट विलेज-हर्षिल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को इस भ्रमण की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया।

डीएम ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के भ्रमण के लिए की जा रही तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए और गुणवत्ता एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा। इस दौरान डीएम ने पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के साथ मिलकर प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़ी सुरक्षा इंतजामों पर भी विचार-विमर्श किया और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस माह के अंत में संभावित भ्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा हर्षिल-मुखबा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। बगोरी हैलीपैड तक सड़कों का निर्माण, गंगोत्री मार्ग से युकाडा हेलीपैड तक सड़क पेंटिंग और अनुरक्षण कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

मुखबा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु कई स्थानों पर पार्किंग निर्माण, समतलीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य भी किए जा रहे हैं। इसके अलावा, मुखबा में गंगा मंदिर और आस-पास के घरों को सजाया जा रहा है। मंदिर के पास पैदल मार्ग के सुधार, सीढ़ियों का निर्माण और पार्किंग की व्यवस्था भी जारी है।

इसके साथ ही, बिजली और पानी की सुचारू आपूर्ति बनाए रखने के लिए भी आवश्यक कार्य कराए जा रहे हैं। सोलर हाईमास्ट लाइट्स और स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था की जा रही है ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कोई भी समस्या न हो।

डीएम ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की निगरानी खुद अपने हाथों में ली है और रविवार को फिर से हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल और अन्य अधिकारियों की टीम भी उनके साथ रही।

 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version