Crime
रिलायंस ज्वैलरी शोरूम के मुख्य आरोपी को दून पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार, गुप्त स्थान पर ले जाकर की जा रही पूछताछ।

देहरादून – राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की घटना की जाँच में 04 अभियुक्तों के शोरूम के अंदर जाकर घटना को अंजाम दिए जाने तथा 01 अभियुक्त के शोरूम के बाहर गाड़ी में रुककर आने जाने वाले लोगों की रैकी करने की पुलिस को जानकारी मिली थी। उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चैलेंज लेते हुए उत्तराखंड एसटीएफ के साथ पुलिस की अलग-अलग टीमें विभिन्न प्रांतो में अभियुक्तों की तलाश हेतु लगातार दबिशें दे रही है।
पूर्व में पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों को फंडिंग करने, घटना के लिए वाहन, हथियार व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले 02 अभियुक्तों अमृत कुमार तथा विशाल कुमार को दिनांक 15/11/23 को बिहार से तथा अभियुक्तो की सहायता करने वाले 01 अन्य अभियुक्त सुड्डू कुमार को दिनाँक 20/11/23 को सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
उक्त घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त प्रिंस कुमार तथा विक्रम कुशवाहा पर भी पुलिस द्वारा दिनांक 16/11/23 को 02-02 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
देहरादून पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ/साइबर थाने का जबरदस्त ऑर्डिनेशन, टेक्निकल एसिस्टेंस में बैक हैंड टीम उत्तराखंड साइबर और एसओजी दून का समन्वय से लगातार पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सकारात्मक प्रभावी कार्यवाही करते हुए विभिन्न राज्यों में ताबड़तोड़ संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पश्चिम बंगाल व झारखंड में मौजूद टीमों द्वारा देर रात कोलकाता तथा रांची में अभियुक्तों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिशें से दी गई तथा आज दिनांक 22/11/23 को बिहार में मौजूद पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों की तलाश हेतु बिहार के कई स्थानों पर एक साथ दबिशें देते हुए पटना के पास स्थित अभियुक्तों के एक hide out फ्लैट से घटना में शामिल एक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर मौके पर मौजूद 03- 04 अन्य संधिक्त लोगों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए लोगो को गोपनीय स्थान पर ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारम्भिक पूछताछ में घटना के लिए फंडिंग करने वाले कई अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आये है तथा गैंग के सदस्यों के टेलीग्राम, वर्चुअल नंबर्स, इंटरनेशनल नंबर्स, सिग्नल आदि के माध्यम से आपस मे संपर्क में रहने की जानकारी मिली है।
हिरासत में लिए व्यक्तियों की रायगंज पश्चिम बंगाल में दिनांक 14/4/23 को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 30 करोड़ रु0 कीमत की ज्वैलरी डकैती की घटना में भी अहम भूमिका थी। पश्चिम बंगाल पुलिस उक्त घटना के अभियुक्तों की पहचान हेतु प्रयासरत थी उत्तराखंड पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल पुलिस को उनकी घटना में शामिल संदिग्ध के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है। हिरासत में लिए व्यक्तियों से गोपनीय स्थान पर विस्तृत पूछताछ जारी है।
बिहार में छठ पूजा के कारण दबिश और कार्यवाही में हुआ विलंब
देर रात संदिग्ध टारगेट की सूचना एक इलाके में होने पर टीम द्वारा करीब 20 घंटे तक डाला था बाहरी कॉर्डन
एसएसपी ने मुश्किल घड़ी में और कठिन परिस्थिति में टीम को कार्य करते देख पहुंचे वैशाली बिहार
बिहार के सुदूर इलाके में एक hideout में दून पुलिस की रेड
रिलायंस ज्वेलरी स्टोर में मुख्य लुटेरे को दून पुलिस ने कई संदिग्धों के साथ लिया हिरासत में ,गोपनीय स्थान पर ले जाकर की जा रही है विस्तृत पूछताछ
बिहार में आधा दर्जन स्थानों (पटना, हाजीपुर, वैशाली, मोतिहारी,जहानाबाद,सीतामढ़ी, मुज्जफरपुर ) पर पुलिस की एक साथ दबिश
कलकत्ता और रांची में भी टीमों की देर रात से दबिश जारी
घटना की फाइनेंशियल फंडिंग से जुड़े लोग भी आए रडार पर
टेलीग्राम, सिग्नल , वर्चुअल नंबर्स, इंटरनेशनल नंबर्स से गैंग और सदस्य जुड़े थे
रायगंज (पश्चिम बंगाल) के रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में 30 करोड़ की डकैती में भी थी अभियुक्त की अहम भूमिका
पश्चिम बंगाल पुलिस को रायगंज की घटना में शामिल अभियुक्तों की भी दी गई जानकारी
Crime
ऑनलाइन बुकिंग करते समय रहें सतर्क, फर्जी वेबसाइट से श्रद्धालुओं के 25 हजार उड़ाए

हल्द्वानी: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में एक होटल के नाम पर बनाई गई फर्जी वेबसाइट ने छह श्रद्धालुओं को करीब 25 हजार रुपये की चपत लगा दी। दिल्ली, हरियाणा और लखनऊ से आए ये श्रद्धालु जब होटल पहुंचे तो वहां के कर्मचारियों ने बताया कि कोई बुकिंग ही नहीं की गई है। ठगी का एहसास होते ही सभी लोग हैरान रह गए।
जानकारी के मुताबिक कैंची धाम के पास एक पंत होटल के नाम से किसी अज्ञात साइबर ठग ने फर्जी वेबसाइट बना दी थी। वेबसाइट पर मोबाइल नंबर, फोटो और बुकिंग ऑप्शन भी दिए गए थे। श्रद्धालुओं ने उसी के ज़रिए एडवांस पेमेंट कर दिया। लेकिन जब वह मौके पर पहुंचे तो होटल स्टाफ ने बुकिंग से साफ इनकार कर दिया।
होटल के प्रबंधक शरत चंद्र ने बताया कि यह पहली बार नहीं है इस तरह की ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं….खासकर धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर। उन्होंने थाना भवाली में पूरे मामले की तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है।
#FakeHotelBookingScam #CyberFraudinPilgrimage #KainchiDhamCyberCrime
Crime
शादी तय होते ही प्रेमी ने की बदनामी की साजिश, अश्लील वीडियो भेजकर तोड़वाया रिश्ता

हल्द्वानी: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने पूर्व मित्र पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि वीडियो वायरल होने के कारण उसकी शादी टूट गई।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी ओखलकांडा, खनस्यूं निवासी युवक से 6 जून को नैनीताल जिले के एक गांव में तय हुई थी। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और शादी के कार्ड तक बांटे जा चुके थे। लेकिन 20 मई को उसके पूर्व मित्र गौलडांडा (पाटी ब्लॉक, चम्पावत) निवासी मनोज सिंह चौधरी जिसे वह पहले जानती थी उसकी पुरानी अश्लील फोटो और वीडियो उसके होने वाले देवर को भेज दिए।
इतना ही नहीं…आरोपी युवक ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी तस्वीरें और भ्रामक मैसेज भी वायरल कर दिए। जब होने वाले दूल्हे को यह सब पता चला तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इससे युवती और उसके परिवार पर भारी मानसिक आघात पहुंचा।
पीड़िता का यह भी कहना है कि युवक पूर्व में भी उसे मानसिक रूप से परेशान करता रहा है। पहले भी उसने पुलिस से शिकायत की थी…जिसके बाद युवक से माफीनामा लिखवाया गया था। इसके बाद युवती ने उससे हर तरह का रिश्ता तोड़ लिया था।
अब इस ताज़ा हरकत के बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मुखानी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#ViralObsceneVideo #MarriageCalledOffDuetoMMS #CyberHarassmentbyExBoyfriend #haldwaniNews
Crime
हल्द्वानी होटल में युवती से दुष्कर्म, GM गिरफ्तार

हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित एक होटल के महाप्रबंधक (जीएम) रोहित बेलवाल पर दिल्ली की एक युवती ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी है और आरोपी को पूर्व से जानती थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद हल्द्वानी कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रोहित बेलवाल मूल रूप से रामनगर के सावल्दे गांव का रहने वाला है और पहले एक रिजॉर्ट में कार्यरत था, जहां दोनों की मुलाकात हुई थी। युवती का आरोप है कि रोहित ने उसे हल्द्वानी बुलाया और किसी इवेंट से जुड़े कार्य का प्रस्ताव दिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता और उसकी सहेली को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में रुकवाया।
पीड़िता का कहना है कि मंगलवार रात रोहित जबरन उसके कमरे में घुस आया। उसने शराब पी रखी थी और फिर उसके साथ जबरदस्ती की। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित बेलवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। चूंकि मामला महिला सुरक्षा और कार्यस्थल की गरिमा से जुड़ा है, पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए गहन जांच में जुटी है।
#SexualAssault #HotelManagerArrest #HaldwaniPolice #MedicalReportConfirmation
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…