Udham Singh Nagar

भीषण गर्मी और लू के कहर से डिहाइड्रेशन और दस्त के बढ़े मामले, एलडी भट्ट अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़ |,

Published

on

काशीपुर (उत्तराखंड):  प्रदेशभर में बढ़ती भीषण गर्मी और लू के चलते लोग डिहाइड्रेशन, उल्टी-दस्त और गर्मी से संबंधित बीमारियों से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि सरकारी व निजी अस्पतालों में इस समय डिहाइड्रेशन और गैस्ट्रो से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।इसी सिलसिले में जब हमारी टीम ने काशीपुर स्थित एलडी भट्ट उपजिला राजकीय चिकित्सालय का दौरा किया तो वहां नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. राजीव चौहान गांधी ने जानकारी दी कि अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त, बुखार और डिहाइड्रेशन से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि लू और गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो रही है, जिससे मरीजों की हालत गंभीर हो सकती है।

डॉ. चौहान ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं व एंटी-रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध हैं और सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि गर्मी से संबंधित बीमारियों के मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिया जाए। जरूरत पड़ने पर मरीजों को तत्काल भर्ती करने के आदेश भी दिए गए हैं।

उन्होंने विशेष रूप से बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को तेज धूप में बाहर न निकलने दें, सिर पर कपड़ा रखें, हल्के व सूती कपड़े पहनाएं और साफ पानी का अधिक से अधिक सेवन कराएं।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मौजूदा मौसम में सावधानी ही सबसे बड़ा इलाज है और आमजन को गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version