Crime
शाहपुर में आबकारी विभाग की छापेमारी , मिलावटी शराब का भंडाफोड़….
देहरादून : देहरादून में आबकारी विभाग की एक टीम ने पथरी क्षेत्र के शाहपुर स्थित देसी शराब के ठेके पर छापा मारकर मिलावटी शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार, विभाग को सूचना मिली थी कि यहां शराब के टैट्रा पैक से शराब निकालकर उसमें पानी और अन्य लिक्विड मिलाया जा रहा था।
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम ने हरिद्वार पहुंचकर पथरी क्षेत्र के शाहपुर स्थित ठेके पर कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान मिलावटी शराब के पव्वे, टैट्रा पैक से शराब निकालने में इस्तेमाल की जाने वाली सीरिंज और अन्य सामान बरामद हुआ।
यह कार्रवाई क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर गई। आबकारी विभाग ने ठेके संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मिलावटी शराब से जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है, और ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।