Uttarakhand

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने केदारनाथ धाम में की विशेष पूजा-अर्चना, बोले – केदारघाटी का प्रत्येक कण शिवमय

Published

on

राज्यपाल ने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और तीर्थ पुरोहितों, अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाभाव और समर्पण की सराहना की lउत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने आज 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए और विशेष रुद्राभिषेक एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने विश्वकल्याण, मानवता की समृद्धि और राज्य के सतत विकास के लिए आशीर्वाद मांगा।

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा और मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल का स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल पैदल मंदिर प्रांगण पहुंचे और बाबा केदार का अभिषेक व पूजा अर्चना की।

तीर्थ पुरोहित समाज से मुलाकात:

राज्यपाल ने मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित समाज से भेंट की। पुरोहितों ने पारंपरिक मंत्रोच्चारण और पूजा-विधि के साथ स्वागत किया। राज्यपाल ने इसे आध्यात्मिक और भावनात्मक अनुभव बताया। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और ‘बाबा केदारनाथ की जय’ के जयघोष से वातावरण भक्तिमय कर दिया।

“केदारघाटी का प्रत्येक कण शिवमय है। यहां के पर्वतों में भगवान शिव की उपस्थिति का अनुभव होता है। इस पवित्र भूमि पर कदम रखते ही मन ध्यानमग्न हो जाता है।” – गुरमीत सिंह, राज्यपाल उत्तराखंड

पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण:

राज्यपाल ने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। डीडीएमए अधिशासी अभियंता विनय झिंकवाण ने बताया कि ज्यादातर कार्य पूरे हो चुके हैं और बाकी काम अंतिम चरण में हैं। राज्यपाल ने जिला प्रशासन, मंदिर समिति, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सभी सहयोगी एजेंसियों की सराहना की।

तीर्थ पुरोहितों के लिए बनाए जा रहे भवनों का निर्माण कार्य भी ज्यादातर पूरा हो चुका है और भूमि एवं भवन आवंटन से जुड़े मुद्दों का समाधान किया जा चुका है।

अधिकारियों-कर्मचारियों की सराहना:

राज्यपाल ने केदारनाथ में तैनात अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने सभी से कहा कि श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा अनुभव देने के लिए सेवा भाव और निष्ठा के साथ काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version