Breakingnews
धधक उठा हल्द्वानी, कई पुलिस कर्मी घायल…अराजक तत्त्वों ने सरकारी गाड़ियों और निजी गाड़ियों में लगाई आग, हो रही फायरिंग
हल्द्वानी – हल्द्वानी में नजूल भूमि पर बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को ध्वस्त करने के बाद अराजक तत्व में जहां एक और पुलिस प्रशासन और पत्रकारों पर पथराव कर दिया तो वहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी हालत इतनी बिगड़ गए अराजक तत्वों ने बनभूलपुरा थाने में पथराव कर दिया और कई सरकारी गाड़ियों और निजी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।

सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि बनभूलपुरा इलाके से कई राउंड फायरिंग भी की गई है इधर पुलिस ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं फिलहाल कई लोग घायल हैं 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं जबकि कई पत्रकार और नगर निगम के कर्मचारी भी घायल हैं फिलहाल पुलिस हालात को काबू करने का प्रयास कर रही है।