Crime
HALDWANI: जुआ खेलने का विवाद बन गया खतरनाक फायरिंग, हल्द्वानी में चार पर केस दर्ज…
हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में कार सवारों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना भीमताल में हुए एक विवाद के कारण हुई, जहां जुए के खेल को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव हुआ था।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए, बरेली रोड पुरानी आईटीआई तल्ली हल्द्वानी निवासी घनश्याम पंत ने पुलिस को तहरीर दी। घनश्याम के अनुसार, वह बीते दिन भीमताल से अपने घर हल्द्वानी लौट रहे थे। जब वह रात को हल्द्वानी पहुंचे, तो भोटिया पड़ाव के पास तीन कार सवारों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। घनश्याम ने अपनी कार से भागते हुए सिंधी चौराहा और मंडी के पास इंदिरा नगर की ओर रुख किया, लेकिन फायरिंग करने वाले लोग उनका पीछा करते रहे। इसके बाद, बचने के लिए घनश्याम ने गौलापार रोड पर वाहन दौड़ाया और अंवला चौकी की ओर मुड़ने की कोशिश की, लेकिन हड़बड़ी में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। तभी पीछा कर रहे आरोपियों ने पत्थर से हमला किया और गोलीबारी भी की।
घनश्याम ने बताया कि उनकी कार के पीछे और बाईं ओर दो गोली के निशान मिले। इसके बाद उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ फायरिंग और पत्थरबाजी की शिकायत दर्ज कराई।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि मामले की जांच एसएसआई महेंद्र प्रसाद को सौंप दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है और आरोपियों के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#Gamblingdispute #Firingincident #Haldwani #Policecase #Gunshots