Haldwani

हल्द्वानी में पुलिस की बड़ी कामयाबी, लाखों की स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Published

on

Haldwani News: हल्द्वानी में नशे की खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Haldwani News: नैनीताल जिले के काठगोदाम और बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से काफी मात्रा में स्मैक और नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपियों से बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 82 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है।

नशे की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, नैनीताल जिले में काठगोदाम कोतवाली पुलिस और बनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से भारी मात्रा में स्मैक और नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार 6 जनवरी देर रात काठगोदाम और बनभूलपुरा कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से स्मैक, नशीले इंजेक्शन और नशीली दवा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

काठगोदाम पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

पहला मामला काठगोदाम कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। जहां कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर शाम कुंवरपुर गौलापार पुल बाइपस रोड पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान टीम को बाइक सवार एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उससे 275 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

बरामद स्मैक की अंतराष्ट्रीय कीमत लाखों में

जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मंजीत सिंह निवासी टुकड़ी थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर बताया। साथ आरोपी ने बताया कि वो स्मैक की खेप नानकमत्ता से हल्द्वानी में बेचने के लिए आया हुआ था। बरामद स्मैक की खेप की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 82 लाख 50 हजार रुपएबताई जा रही है।

Banbhulpura में नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

वहीं दूसरे मामले में Banbhulpura कोतवाली पुलिस ने 26 नशीले इंजेक्शन बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक आर्या निवासी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी बताया। आरोपी के खिलाफ पहले भी मुखानी थाना में दो मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद अब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि

काठगोदाम और बनभूलपुरा दो कोतवाली क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा नशे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

एसपी सिटी मनोज कत्याल

Read more….

Haldwani के बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में आज आ सकता है फैसला, छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका
HALDWANI: जुआ खेलने का विवाद बन गया खतरनाक फायरिंग, हल्द्वानी में चार पर केस दर्ज…
HALDWANI: दोस्त ने घर का फर्जी इकरारनामा बना बेच दिया, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version