हरिद्वार – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित बाबा मोहनदास आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने संत की जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सैनी ने देश की अखंडता पर जोर देते हुए कहा कि हर भारतीय को इसके प्रति जागरूक और सचेत रहने की जरूरत है।
कार्यक्रम के दौरान, जब सीएम सैनी से हाल ही में दिए गए “बंटेंगे तो कटेंगे” बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “भारत का इतिहास इसके विभाजन का गवाह रहा है। 1947 में जब देश विभाजित हुआ, तब बांग्लादेश का निर्माण भी भारत के बंटने का एक हिस्सा था। हम सभी को इस तथ्य से सीख लेकर देश की अखंडता बनाए रखने के लिए एकजुट होना होगा।”
सीएम सैनी ने देशवासियों से अपील की कि वे सभी भारतीयता और एकता के प्रतीक बने रहें और समाज में किसी भी प्रकार की दरार डालने वाली ताकतों से सतर्क रहें। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को संतों के उपदेशों को अपनाकर देश की समृद्धि और अखंडता के लिए काम करना चाहिए।
#NayabSinghSaini, #BabaMohandasAshram, #SantBirthAnniversary, #NationalIntegrity, #UnityAppeal