Breakingnews
उर्मिला सनावर पहुंची कोर्ट, अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य कराए जमा
Haridwar News : अंकिता भंडारी मामले में कई सनसनीखेज खुलासे करने वाली उर्मिला सनावर आज कोर्ट पहुंची। जहां उन्होंने अंकिता भंडारी मामले से जुड़े साक्ष्य जमा कराए।
Table of Contents
उर्मिला ने अंकिता हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य कोर्ट में किए जमा
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले से जुड़े बहुचर्चित ऑडियो प्रकरण में आज अहम घटनाक्रम सामने आया है। आज पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर रोशनाबाद स्थित कोर्ट पहुंचीं और अपना मोबाइल सहित अन्य साक्ष्य न्यायालय में जमा कराए। उनके साथ वरिष्ठ समाजसेवी हिंदूवादी दर्शन भारती भी मौजूद रहे।
CBI ही तय करेगी कि साक्ष्यों में क्या सच्चाई ?
उर्मिला सनावर जिन्होंने बताया कि SIT के निर्देश पर साक्ष्य सीधे कोर्ट में सुपुर्द किए गए हैं, ताकि वे न्यायालय की निगरानी में सुरक्षित रहें और जांच पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़े। मीडिया से बातचीत में दर्शन भारती ने कहा कि अब ये मामला CBI के पास है और जनता को जांच एजेंसी पर पूरा भरोसा रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि CBI ही तय करेगी कि साक्ष्यों में क्या सच्चाई है और कौन दोषी है। भारती ने दावा किया कि अगर इस मामले में कहीं कोई प्रबंधन या दबाव रहा होगा, तो उसका भी खुलासा जांच के दौरान जरूर होगा।