Accident

घनसाली में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार – दो सगे भाइयों की मौत, एक गंभीर…

Published

on

 टिहरी (घनसाली): टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर है। भिलंगना ब्लॉक के अंथवाल गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर हुआ, जब कार अंथवाल की ओर जा रही थी। अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में गिरकर पलट गया।

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी लाया गया। रास्ते में ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रभारी डॉ. आशीष ने बताया कि एक घायल की हालत गंभीर है, जिसे श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मृतकों की पहचान रमेश अंथवाल और चिंतामणि अंथवाल के रूप में हुई है। रमेश शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, जबकि चिंतामणि स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट थे। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

#GhansaliAccident #CarFallsinGorge #TwoBrothersDead #TehriRoadMishap #OneCriticalInjured

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version