Kotdwar
राजौरी-पुंछ इलाके में सर्च ऑपेरशन के दौरान हुए आतंकियों के हमले में कोटद्वार का जवान हुआ शहीद, परिवार में मंचा कोहराम।

कोटद्वार – राजौरी-पुंछ इलाके में गुरुवार दोपहर आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन पर निकले सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला कर दिया। जिसमें कोटद्वार के शिवपुर निवासी 28 वर्षीय सैनिक गौतम कुमार ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। गौतम बीते शनिवार को ही कोटद्वार से छुट्टी काटकर अपनी ड्यूटी में वापस गये थे और अगले साल 11 मार्च को उनकी शादी होनी थी। शहीद के बड़े भाई राहुल कुमार ने रोते हुए बताया कि गुरूवार रात को 12 बजे भाई की यूनिट से फोन आया कि वे शहीद हो गये। तब से शहीद के घर में कोहराम मचा हुआ है।
देश सेवा में शहादत देने वाले कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार साल 2014 में गौचर से सेना में भर्ती हुए थे और इन दिनों 89 आर्म्ड रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे। शहीद के बड़े भाई राहुल ने बताया कि दो साल पूर्व हुई पिता की मौत का गम अभी हल्का भी नहीं हुआ था कि भाई के जाने से अब पूरा परिवार टूट गया है। बताया कि गौतम की रायवाला से सगाई हुई थी और इन दिनों उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी। शनिवार को ही गौतम छुट्टी से अपनी ड्यूटी में वापस लौटा था। राहुल ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले ही गौतम ने अपनी ससुराल फोन पर बात की थी।
Crime
कोटद्वार में जीएमओयू के करोड़ों के गबन के आरोप में 9 गिरफ्तार

कोटद्वार: गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (जीएमओयू) कोटद्वार में भारी वित्तीय गबन के मामले में कोतवाली पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर की गई…जिन्होंने इस गंभीर मामले का शीघ्र और सफल निस्तारण करने के लिए विशेष टीम गठित की थी।
दिनांक 05 मार्च 2025 को कोटद्वार निवासी विजय पाल सिंह जो स्वयं जीएमओयू के मैनेजर सचिव और प्रधान भी रह चुके हैं उन्होंने कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दाखिल कर पूर्व अध्यक्ष, मैनेजर, अकाउंटेंट समेत नौ व्यक्तियों पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाया था। इस शिकायत के आधार पर कोतवाली में धारा 420 एवं 406 के तहत मुकदमा संख्या 70/2025 पंजीकृत किया गया था।
जांच में सामने आया कि अभियुक्तों ने मृत व्यक्तियों, अन्य स्टेशनों, पेट्रोल पंपों, बिल्डिंग, कंप्यूटर रिपेयर, मेंटेनेंस, दान-पूजा और फर्नीचर रिपेयर के नाम पर फर्जी बिल वाउचर बनाकर तथा काल्पनिक व्यक्तियों के नामों पर नकली प्रार्थना पत्र तैयार कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 2,48,43,087/- (दो करोड़ अड़तालीस लाख तैंतालीस हजार सत्तासी रुपये) का गबन किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 18 जून 2025 को अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
जीत सिंह पटवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं संचालक
ऊषा सजवान, पूर्व जनरल मैनेजर
अश्वनी कुमार रावत, पूर्व कैशियर
मंजीत सैनी, सहायक लेखाधिकारी
अशोक कुमार, चेकिंग सेक्शन कर्मचारी
मुकेश कुमार, कैशियर सहायक
राजेश चन्द्र बुडाकोटी, कार्यवाहक कैशियर
वीरेन्द्र खंतवाल, पेट्रोल सेक्शन क्लर्क
राकेश मोहन त्यागी, लेखा लिपिक
Kotdwar
पौड़ी मर्डर केस: पोकलैंड से युवक की हत्या कर फरार आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

पौड़ी: जनपद पौड़ी गढ़वाल के सतपुली क्षेत्र में बीते शनिवार रात हुए एक सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पोकलैंड ऑपरेटर को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। मामला 7 जून 2025 की रात का है, जब सुमन देवरानी अपने साथी के साथ गुमखाल से सतपुली की ओर लौट रहे थे।
रास्ते में मल्ली सतपुली के पास रोड कटिंग का कार्य चल रहा था…जहाँ जेसीबी (पोकलैंड) ऑपरेटर से सुमन देवरानी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ऑपरेटर प्रवीण सिंह बर्थवाल ने पोकलैंड मशीन के बकेट से सुमन पर हमला कर दिया…जिससे मौके पर ही सुमन की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।
इस मामले में थाना सतपुली में मु.अ.सं. 06/2025, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए।
पुलिस ने घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सदर त्रिवेन्द्र सिंह राणा, और थानाध्यक्ष सतपुली जगमोहन सिंह रमोला के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कीं। फॉरेंसिक जांच के साथ-साथ पुलिस ने तकनीकी और मैन्युअल दोनों तरीकों से जांच को आगे बढ़ाया।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी प्रवीण सिंह बर्थवाल पुत्र जसपाल सिंह, निवासी चुनार, मारवाड़ी, जोशीमठ, चमोली को 9 जून की रात यमुनानगर, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
#PauriMurder, #YouthKilled #PoclainOperator #UttarakhandCrime #HaryanaArrest
Crime
सतपुली में जेसीबी से हत्या: बकेट से युवक की जान लेने वाला ऑपरेटर फरार, पुलिस की दबिश जारी!

सतपुली (पौड़ी गढ़वाल): थाना सतपुली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां जेसीबी ऑपरेटर ने बकेट से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। यह घटना 7 जून की रात लगभग 11:30 बजे की है, जब सुमन देवरानी, निवासी सतपुली, अपने साथी रजनीश जुयाल के साथ गुमखाल से लौट रहे थे।
जेसीबी ऑपरेटर से बहस के बाद हमला
मल्ली सतपुली के पास उस वक्त सड़क कटिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर सुमन और जेसीबी ऑपरेटर के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर ऑपरेटर ने जेसीबी बकेट से सुमन देवरानी पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ऑपरेटर मौके से फरार हो गया।
आरोपी की पहचान और केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी की पहचान प्रवीण सिंह, निवासी जोशीमठ, चमोली के रूप में की है। थाना सतपुली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पौड़ी क्षेत्राधिकारी त्रिवेन्द्र सिंह राणा के अनुसार, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच और साक्ष्य जुटाए हैं।
गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं और लगातार दबिश दी जा रही है। क्षेत्र में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है और लोग जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
#JCBmurderUttarakhand #OperatorFugitive #RoadDisputeKilling
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh4 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…