हल्द्वानी : हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बहुउद्देशीय भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस मामले का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि यह गिरफ्तारी लालकुआं पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में की गई।
पुलिस के अनुसार, चारों तस्कर बनभूलपुरा के रहने वाले हैं और बरेली से नशीले इंजेक्शन और स्मैक लाकर हल्द्वानी में इनका कारोबार कर रहे थे। पकड़ी गई 52 ग्राम स्मैक की कीमत करीब 15 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इन तस्करों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया है और मामले की जांच जारी है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने इस कार्रवाई को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सख्ती और तस्करों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के कारोबार में शामिल तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी ताकि प्रदेश को इस खतरे से मुक्त किया जा सके।