उत्तरकाशी – उत्तरकाशी में कल होने वाली हिंदू महापंचायत की तैयारियाँ जोरों पर हैं। रामलीला मैदान में इस महापंचायत के आयोजन के लिए कार्य शुरू हो चुका है, जहां हिंदू संगठनों के लोग अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जोर-शोर से जुटे हैं। खास बात यह है कि इस महापंचायत में देव डोलियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनमें उत्तरकाशी के आराध्य देव कंण्डार देवता की डोली प्रमुख है। डोली ने महापंचायत में उपस्थित होने वाले लोगों को आशीर्वाद देते हुए, इस आयोजन में एकजुटता का संदेश दिया और हिंदू समाज के एकता के लिए साथ खड़े रहने का आह्वान किया।
यह महापंचायत उत्तरकाशी में हाल ही में बनी मस्जिद के खिलाफ आयोजित की जा रही है। हिंदू संगठनों का कहना है कि इस मस्जिद का निर्माण अवैध रूप से हुआ है और इस मुद्दे को लेकर उनका विरोध जारी रहेगा। महापंचायत में हैदराबाद के विधायक टी. राजा स्वामी और दर्शन भारती सहित हजारों लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।
सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। अतिरिक्त पुलिस बल को अन्य जनपदों से मंगवाया जा रहा है, ताकि महापंचायत के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था से बचा जा सके। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने विभिन्न प्वाइंट्स पर नाके लगाए हैं और इस आयोजन को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
#MosqueControversy, #HinduMahapanchayat, #TRaja, #DevDolies, #Uttarkashi, #uttarakhand