Uttarakhand
देवभूमि पहुंचे मुकेश अंबानी, की बदरी-केदार में पूजा-अर्चना
बद्रीनाथ(केदारनाथ): रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी बुधवार सुबह देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के विशेष विमान से यहां आए थे। एयरपोर्ट पर थोड़ी देर रुकने के बाद वे और उनके साथ आए अन्य लोग दो हेलिकॉप्टरों के ज़रिए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना हो गए।
सूत्रों के अनुसार, मुकेश अंबानी सुबह करीब 8:00 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे और 8:30 बजे हेलिकॉप्टर से धामों के लिए उड़ान भरी। बदरीनाथ और केदारनाथ में वे विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। पूजा के बाद आज ही देहरादून लौटने और फिर यहां से विशेष विमान के जरिए वापसी की संभावना है।