Nainital
नैनीताल धारी ब्लॉक में दो गुलदार पिजंरे में कैद, तीन महिलाओं को उतारा था मौत के घाट
Nainital News : नैनीताल के धारी ब्लॉक में वन विभाग के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। धारी ब्लॉक में आतंक के पर्याय बने दो गुलदारों पिंजरे में कैद हो गए हैं। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
Table of Contents
नैनीताल धारी ब्लॉक में दो गुलदार पिजंरे में कैद
नैनीताल के धारी ब्लॉक में बीते दिनों हमला कर तीन महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाले क्षेत्र से दो गुलदारों को पिंजरे में कैद किया गया है। तीन महिलाओं की मौत के बाद से इलाके में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा था। लोग लगातार गुलादर को मारने की मांग कर रहे थे।
गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए गए थे दस से ज्यादा पिंजरे
वन विभाग ने दस से अधिक पिंजरे, 50 से अधिक कैमरा ट्रैप गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए थे। लगातार विभागीय टीम की गश्ती से हमलावर वन्यजीवों पर नजर रखी जा रही थी। जिसके बाद दो गुलदारों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
तीन महिलाओं को उतारा था मौत के घाट
बता दें कि पिछले माह 26 दिसंबर को धारी के दीनी तल्ली में हमलावर गुलदार ने हेमा बरगली को मार डाला था। इसके बाद, 30 दिसंबर को खन्स्यु के चमोली गांव में गुलदार ने चारा और लकड़ी लेने गई एक महिला को अपना निवाला बनाया था। विगत 11 जनवरी को नैनीताल के धारी ब्लॉक में गुलदार ने महिला को मौत के घाट उतारा और जंगल में घसीट ले गया था।
एस.डी.ओ.ममता चंद ने बताया कि आज, तल्ली दीनी के समीप लगे पिंजरे में एक और मवेशियों पर हमला करने वाले क्षेत्र से दूसरा गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है। इन्हें, रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर लाया जाएगा। बताया कि इनके सैंपल मृतकों से मैच कराने के लिए भेजे जाएंगे। उन्होंने, ये भी कहा कि गश्त टीमें उन क्षेत्रों में लगातार बनी रहेंगी।