Dehradun

National Games: उत्तराखंड में 15 दिसंबर तक लगेंगे सभी 34 खेलों के शिविर, जानिए तारीखें और स्थान…

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी तेज हो गई है, जिसके लिए राज्यभर में 34 खेलों के प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों की शुरुआत 15 नवंबर से हो चुकी है और अगले एक महीने में ये सभी शिविर 15 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। कुल 1360 खिलाड़ी प्रदेशभर से इन शिविरों में भाग लेंगे, जहां उन्हें अपने खेल में कुशलता और फिटनेस बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शिविरों का आयोजन:
खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि 15 दिसंबर तक सभी 34 खेलों के शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक खेल के लिए पुरुष और महिला वर्ग से 20-20, यानी कुल 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। पहले ही चार शिविरों का आयोजन हो चुका है, जबकि बाकी शिविरों के आयोजन के लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है।

अब तक आयोजित हुए शिविर:

  • वॉलीबॉल और हैंडबॉल: इन दोनों खेलों के शिविर रुद्रपुर में आयोजित किए जा रहे हैं, जहां खिलाड़ियों को आधुनिक उपकरणों और कोचिंग सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
  • फुटबॉल: हल्द्वानी स्थित मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
  • रग्बी: देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में रग्बी खिलाड़ियों का शिविर चल रहा है।

आगे होने वाले शिविरों की संभावित तारीखें और स्थान:

  • 17 नवम्बर:
    • हरिद्वार के हॉकी स्टेडियम में महिलाओं के लिए हॉकी,
    • देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज में पुरुष हॉकी,
    • काशीपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में वेट लिफ्टिंग का शिविर।
  • 18 नवम्बर:
    • काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मॉर्डन पेंथालान,
    • हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में कबड्डी,
    • रुद्रपुर के डीपीएस स्कूल में फेेंसिंग का शिविर।
  • 20 नवम्बर:
    • देहरादून की शांति लॉन टेनिस अकादमी में लॉन टेनिस,
    • टिहरी में रोइंग,
    • न्यू टिहरी में कयाकिंग और कैनोइंग,
    • देहरादून के आरजी स्टेडियम में तीरंदाजी,
    • हल्द्वानी में ताइक्वांडो,
    • हरिद्वार में कुश्ती,
    • देहरादून के तपोवन में जूडो।
  • 25 नवम्बर:
    • जसपाल राणा शूटिंग इंस्टीट्यूट में शूटिंग का शिविर।
  • 26 नवम्बर:
    • हल्द्वानी के गोलापार में ट्राइथलॉन और खो-खो,
    • पिथौरागढ़ के मुंश्यारी में बॉक्सिंग शिविर।
  • 1 दिसम्बर:
    • देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज में नेटबॉल और वुशु,
    • दून जिम्नास्टिक अकादमी में जिम्नास्टिक,
    • पुलिस लाइन देहरादून में घुड़सवारी,
    • देहरादून में लॉन बॉलिंग।
  • 12 दिसम्बर:
    • रुद्रपुर में साइक्लिंग का शिविर।
  • 15 दिसम्बर:
    • देहरादून के परेड ग्राउंड में बैडमिंटन,
    • पौड़ी के रांशी स्टेडियम में एथलेटिक्स,
    • रुद्रपुर में वॉलीबॉल,
    • देहरादून के आरजी स्टेडियम में स्क्वाश,
    • शांति लॉन टेनिस अकादमी में लॉन टेनिस,
    • देहरादून की गोल्फ रेंज में गोल्फ,
    • ओएनजीसी ग्राउंड में बास्केटबॉल का शिविर।

 

 

 

 

 

 

 

 

National Games Training Camps, Uttarakhand Sports Camps, National Games 2024 Preparation, Sports Camps Schedule, Uttarakhand Sports Events

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version