Jammu & Kashmir

पाकिस्तान की नापाक हरकतें: पुंछ में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब…

Published

on

पुंछ/जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रविवार दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के दिगवार दलान सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। पाकिस्तान ने सुबह 11:35 बजे नूरकोट और नक्करकोट में भारतीय अग्रिम चौकियों पर स्नाइपर राइफलों से गोलियां दागीं।

इस पर भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब 10 मिनट तक पाकिस्तानी चौकियों पर गोलियां बरसाईं, जिससे सीमा पार से गोलीबारी रुक गई। हालांकि, सेना ने गोलीबारी के बाद कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इसे पाकिस्तान से होने वाली गोलीबारी के रूप में पहचाना है।

सूत्रों के अनुसार, पिछले 15 दिनों में पाकिस्तान ने नौ बार नापाक हरकतों को अंजाम दिया है। इस दौरान सेना के कैप्टन और नायक बलिदान हुए, साथ ही तीन जवान घायल हुए। सेना ने हर बार मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मन की चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

वहीं, रविवार को पुंछ जिले के उप जिला मेंढर में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। सेना, पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ ने बैरीरख, गुस्साई, मूरी और जड़ांवाली गली क्षेत्र को खंगाला। गांव, खेत-खलिहान, नालों और जंगलों में तलाशी ली गई, क्योंकि पाकिस्तान द्वारा कई बार गोलीबारी और आतंकियों के घुसपैठ के प्रयास किए गए हैं।

#Pakistanceasefireviolation, #Poonchsectorfiring, #IndianArmy response, #Bordertensions, #Counterterrorismoperations

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version