Delhi

नई दिल्ली: जस्टिस संजीव खन्ना बनेंगे भारत के 51वें चीफ जस्टिस, 11 नवंबर को लेंगे शपथ ।

Published

on

नई दिल्ली – जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें चीफ जस्टिस के रूप में 11 नवंबर को शपथ लेंगे। उनके पदभार ग्रहण से एक दिन पहले, वर्तमान चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ पद मुक्त हो जाएंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ ने 8 नवंबर, 2022 को इस पद पर कार्यभार संभाला था।

जस्टिस खन्ना का कार्यकाल

जस्टिस खन्ना का चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल लगभग 6 महीने का होगा, और वह 13 मई, 2025 को पद से मुक्त होंगे।

कानून मंत्री का बयान

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का उपयोग करते हुए, माननीय राष्ट्रपति, भारत के माननीय प्रधान न्यायाधीश से परामर्श के बाद, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को 11 नवंबर, 2024 से देश के प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करती हैं।”

यह नियुक्ति न्यायपालिका के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और जस्टिस खन्ना की अनुभव और नेतृत्व की क्षमताओं पर सभी की नजरें होंगी।

 

Advertisement

 

 

 

#JusticeSanjivKhanna, #ChiefJusticeofIndia, #Appointment, #SupremeCourt, #JusticeDYChandrachud

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version