Delhi

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों के बलिदान को किया याद…..

Published

on

नई दिल्ली : 30 जनवरी, गुरूवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड सदन, नई दिल्ली में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की शौर्य गाथाओं को दो मिनट का मौन रखकर याद किया और उन्हें नमन किया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर गांधी जी के ओजस्वी विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी और अहिंसा तथा मानवता के सिद्धांतों को प्रसारित किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी का सत्य, अहिंसा और प्रेम का संदेश आज भी हमें प्रेरित करता है और हम सभी को इन सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री धामी के साथ वर्चुअल बैठक में अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने इस श्रद्धांजलि समारोह में भाग लिया। इसके अलावा, राज्य सचिवालय देहरादून में भी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की उपस्थिति में सभी अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

साथ ही, राज्य के सभी जनपदों में भी पूर्वाह्न 11 बजे दो मिनट का मौन रखा गया, जहां प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को स्मरण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version