Pauri
पौड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 24 गिरफ्तार
पौड़ी गढ़वाल: पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के आदेशानुसार “ऑपरेशन लगाम” के तहत पौड़ी पुलिस जनपद में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग और धार्मिक-पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन कर दिन-रात सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में कोतवाली कोटद्वार और श्रीनगर पुलिस टीमों ने सार्वजनिक, धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कोटद्वार से 5 और श्रीनगर से 13 आरोपी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध “ऑपरेशन लगाम” के तहत कड़ी चालानी कार्रवाई की गई है।
पौड़ी पुलिस ने बताया कि धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर अशांति फैलाने, नशा करने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी ताकि पर्यटक और श्रद्धालु सुरक्षित और शांति से अपने कार्य कर सकें।
#PoondiPolice #PublicDrunkArrest #OperationLagam #PublicDisorder #TouristSpotSafety