Dehradun

देहरादून में पानी के लिए प्रदर्शन! करोड़ों की जल योजनाएं फेल, जनता ने जल निगम को घेरा

Published

on

देहरादून: राजधानी देहरादून के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। डीएल रोड, करनपुर, नालापानी चौक जैसे व्यस्त इलाकों में लगातार दो दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित है, जिससे स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। इसी को लेकर मंगलवार को उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने जल निगम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। मोर्चे ने मांग की है कि घोटाले में शामिल अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए और भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदारों व कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया जाए।

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुँची एसडीएम स्मिता परमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। मोर्चा महासचिव मोहित डिमरी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने खाली बर्तनों के साथ जल निगम कार्यालय का घेराव किया और “पानी दो, जवाब दो” के नारे लगाए।

800 करोड़ के प्रोजेक्ट, फिर भी नलों में पानी नहीं

मोहित डिमरी ने जानकारी दी कि गढ़वाल मंडल में जल जीवन मिशन के तहत करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से 44 पेयजल योजनाएं चल रही हैं, लेकिन इनमें भारी अनियमितताएं पाई जा रही हैं। अकेले हरियाणा की एक कंपनी को 372 करोड़ के 17 प्रोजेक्ट दिए गए हैं, बावजूद इसके कई इलाकों में नल सूखे पड़े हैं।

लोगों का फूटा गुस्सा

प्रदर्शन में देहरादून के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी लोग शामिल हुए। स्थानीय लोगों का कहना है कि डीबीसी पीजी कॉलेज के पास, डीएल रोड और करनपुर क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से सुबह और शाम पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही, जिससे घरों में दैनिक कामकाज ठप पड़ गया है।

प्रशासन और जल संस्थान सवालों के घेरे में

लोगों का आरोप है कि जल संस्थान इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर रहा है और सरकार की करोड़ों की योजनाएं केवल कागजों में सिमटकर रह गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

यह भी पढ़े – देहरादून: युवक ने फायरिंग कर मचाई अफरातफरी, पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़े – UTTARAKHAND WEATHER UPDATE: आज इन जिलों में गरज के साथ बारिश के आसार

यह भी पढ़े – उत्तराखंड पंचायत चुनाव से पहले प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा, चुनाव पर सस्पेंस खत्म !

#DehradunWaterCrisis #JalJeevanScam #WaterProtestUttarakhand #DryTapsDehradun #JalNigamCorruption

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version