big news
रामनगर में बाघ ने मजदूर को बनाया निवाला, एक हफ्ते में तीन की मौत से इलाके में दहशत
Ramnagar News : उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गुलदार, बाघ और भालू के हमले में लोगों की मौत हो रही है। रामनगर में रविवार को बाघ ने एक मजदूर को अपना निवाला बना लिया। कुमाऊं में एक हफ्ते में बाघ के हमले में तीसरी मौत के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है।
Table of Contents
Ramnagar में बाघ ने मजदूर को बनाया निवाला
रामनगर में बाघ का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविरा देर शाम बाघ ने एक मजदूर को अपना निवाला बना लिया। मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत देचोरी रेंज के पाटकोट क्षेत्र के भलोन गांव में बाघ ने मजदूर को अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
पाइपलाइन फिटिंग का काम कर रहा था मजदूर
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। जो कि सिंचाई विभाग के अंतर्गत चल रहे पाइपलाइन बिछाने के काम में रामनगर आया हुआ था। रविवार शाम को वो पूर्व प्रधान मनमोहन पाठक की गौशाला के पास पाइप फिटिंग का काम कर रहा था।
इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीट कर जंगल की ओर ले गया। मजदूर पर हमला कर बाघ जब उसे ले जा रहा था तो साथी मजदूर उसकी चीख सुनकर वहां पहुंचे। मजदूरों ने साथी की जान बचाने के लिए चिल्लाना शुरू किया। लेकिन बाघ ने उसे नहीं छोड़ा।

जंगल से बरामद किया गया मजदूर का शव
बाघ के हमले की जानकारी लोगों ने वन विभाग को दी। जिसके बाद Ramnagar वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची। रात होने के कारण वन विभाग ने हाथियों, पैदल दलों और ड्रोन की मदद से सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुछ देर बाद मजदूर का शव जंगल से बरामद किया गया।
अंदर बाघ को किया गया किया गया ट्रेंकुलाइज
मजदूर को निवाला बनाने वाले बाघ को वन विभाग की टीम ने तीन घंटे के अंदर ट्रेंकुलाइज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेंकुलाइज करने के बाद बाघ को रेस्क्यू वैन में सुरक्षित तरीके से रखा गया। इसके बाद उसे रामनगर के ही ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।
एक हफ्ते में तीन की मौत से इलाके में दहशत
कुमाऊं में एक हफ्ते के भीतर बाघ के हमले में ये तीसरी मौत है। जिसके बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। इस से पहले बाघ ने एक हफ्ते में टोटाम के क्यारी गांव और सांवल्दे में दो महिलाओं को अपना निवाला बना लिया था। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।