Politics

ऋषिकेश: एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा और सीएम पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर दिया जोर..

Published

on

ऋषिकेश:  ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने की। समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, लोकसभा सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह छात्रों की मेहनत और सफलता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि देश में अब 22 एम्स कार्यरत हैं, जो भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूती दे रहे हैं। उन्होंने एम्स ऋषिकेश की तारीफ करते हुए कहा कि संस्थान ने ड्रोन और हेली-एंबुलेंस सेवाओं से 309 गंभीर मरीजों को जीवनदान दिया है।

उन्होंने कहा कि देश में 1.75 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 780 मेडिकल कॉलेज, 130% बढ़ी एमबीबीएस सीटें और 138% पीजी सीटें स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों का प्रमाण हैं। साथ ही, पैरामेडिक्स के लिए 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं।

इस मौके पर मंत्री ने आयुष चिकित्सा, पीईटी स्कैन, पीएसीएस सुविधा और बाल चिकित्सा केंद्र जैसी नई स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस, नर्सिंग, एमडी/एमएस समेत कुल 434 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश राज्य के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 5,000 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं और सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कार्यरत है।

#AIIMSRishikesh #ConvocationCeremony #JPNadda #HealthcareDevelopment #MedicalEducation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version