Dehradun

RLD ने ट्रैफिक नियमों की जागरूकता पर दिया सुझाव, पुलिस महानिदेशक ने किया स्वागत…..

Published

on

देहरादून: आज राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रदेश महासचिव व मुख्य प्रवक्ता श्री अनुपम खत्री के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पुलिस मुख्यालय जाकर पुलिस महानिदेशक आईपीएस दीपम सेठ को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत शिष्टाचार भेंट दी। इस दौरान प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, नशे का बढ़ता कारोबार और थानों में कुछ अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों में लापरवाही जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रदेश महासचिव अनुपम खत्री ने पुलिस महानिदेशक से कहा, “प्रदेश के गांवों से लेकर शहरों की गलियों तक नशा पहुँच चुका है। देहरादून के कई स्थानों पर नशा फुटकर सामान की तरह बेचा जा रहा है। नशे का सामान अब पहाड़ों तक भी पहुँच चुका है, लेकिन पुलिस तंत्र इसे रोकने में अभी तक असफल रहा है। इसे रोकने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।”

उन्होंने प्रदेश में सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं का मुद्दा भी उठाया। खत्री ने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं में जीवन की हानि हो रही है। जबकि पुलिस, परिवहन और सरकार भी इन दुर्घटनाओं को रोकने में प्रयासरत हैं, लेकिन धरातल पर दुर्घटनाओं का आंकड़ा चिंताजनक रूप से बढ़ रहा है।” उन्होंने इसके उपाय के रूप में सुझाव दिया कि केवल नियम जागरूकता कार्यक्रमों से इसका समाधान संभव नहीं है। “लोगों को ट्रैफिक नियमों की सही जानकारी देना जरूरी है, और यह तभी संभव है जब स्कूलों और कॉलेजों में ट्रैफिक नियमों की शिक्षा दी जाए। स्कूलों में बच्चों के ग्रुप बनाकर सिग्नल्स पर व्यावहारिक ज्ञान दिया जाना चाहिए।”

नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने इन सुझावों को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल की ओर से उठाए गए मुद्दों पर पुलिस प्रशासन सहयोगी के रूप में भूमिका निभाएगा। उन्होंने ट्रैफिक नियमों की शिक्षा, नशे पर नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भविष्य में रालोद के साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version