big news

बैंक में रखा था सोना, लॉकर खोला तो उड़ गए होश !, सोने के कंगन पीतल के निकलने से हड़कंप

Published

on

Roorkee News : हरिद्वार के रूड़की से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने तीन साल पहले बैंक के लॉकर में सोने के कंगन रखे थे। महिला ने जब बैंक का लॉकर खोला तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि महिला के सोने के कंगन पीतल के निकले।

बैंक में रखा था सोना, लॉकर खोला तो उड़ गए होश !

हमारे देश में लोगों की ये धारणा है कि अपने धन और जेवरात को सुरक्षित रखने के लिए बैंक ही सबसे सुरक्षित स्थान है, लेकिन अगर बैंक में ही गड़बड़ी हो लोग क्या करें ?, Roorkee के मंगलौर स्थित जिला सहकारी बैंक से सामने आया है। जानकारी के अनुसार ढंढेरा निवासी अधिवक्ता गीता रानी ने वर्ष 2021 में मंगलौर जिला सहकारी बैंक में खाता खुलवाया था।

Roorkee News

जिसके साथ उन्होंने एक लॉकर भी लिया था, जिसमें उन्होंने अपनी कीमती ज्वैलरी रखी हुई थी। करीब तीन साल बाद जब वह अपना लॉकर खोलने बैंक पहुंचीं, तो उसमें रखे दो सोने के कंगन पीतल के निकले।

खबर के बाद बैंक और पुलिस महकमे में हड़कंप

महिला ने इस घटना की जानकारी पुलिस और बैंक को दी। जिसके बाद बैंक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़ित महिला का आरोप है कि इस पूरे मामले में बैंक के कर्मचारियों की साजिश हो सकती है। वो पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रही हैं।

जांच के बाद ही हो पाएगा खुलासा

बैंक के उप महाप्रबंधक चरण सिंह का कहना है कि ये एक गंभीर मामला है। लेकिन बैंक की इसमें कोई लापरवाही नहीं है, क्योंकि लॉकर की दो चाबियां होती हैं, एक बैंक के पास और दूसरी उपभोक्ता के पास रहती है। अब सोने के कंगन पीतल में कैसे तब्दील हुए, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version