Udham Singh Nagar
दबंगों का हमला विफल, खड़ी कार को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान…
रुद्रपुर: रुद्रपुर के कोतवाली क्षेत्र में दबंगों पर एक परिवार पर घर में घुसकर हमला करने का प्रयास करने का आरोप लगा है। नाकाम रहने पर बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो व्यक्ति एक कार को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना रुद्रपुर की आदर्श कालोनी में हुई। पीड़ित गुलशन पत्नी मोहम्मद मुजीब ने बताया कि बीती रात वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थी, तभी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर में घुसकर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। इसके बाद वह कुछ अन्य लोगों के साथ तलवार और धारदार हथियारों से लैस होकर आया और घर में घुसकर हमला करने की कोशिश की। लेकिन परिवार के लोगों ने किसी तरह घर के गेट को बंद कर खुद को बचाया।
हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी कार और दो अन्य वाहनों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। यह पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे अब पुलिस जांच में इस्तेमाल कर रही है।
#AssaultAttempt #Vandalism #PoliceInvestigation #FailedAttack #CarDamage