Dehradun
टौंस नदी में बही युवती का शव मिला, ईछाड़ी डैम में SDRF ने किया बरामद
देहरादून: देहरादून जनपद के कालसी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। ईछाड़ी डैम के जलाशय से आज एक महिला का शव बरामद किया गया। शव की पहचान शबीना नाम की युवती के रूप में हुई है, जो चार दिन पहले टौंस नदी में बह गई थी।
थाना कालसी पुलिस को आज सुबह ईछाड़ी डैम के कर्मचारी हिमांशु रावत ने सूचना दी कि जलाशय में एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी कालसी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
शिनाख्त के दौरान उत्तरकाशी जिले के भखवाड़ गाँव निवासी यासीन ने शव को अपनी बेटी शबीना का बताया। यासीन ने बताया कि उसकी बेटी चार दिन पहले टौंस नदी में लगे तार के सहारे नदी पार कर रही थी, तभी संतुलन बिगड़ने से वह नदी में गिर गई थी। परिजन और ग्रामीण लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।
पुलिस ने शव को विकासनगर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है और पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं