Uttarakhand
वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ खोले गये विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट, हर-हर गंगे के जयकारों से गूंजा धाम।

उत्तरकाशी – वैदिक मंत्रोच्चार, धार्मिक अनुष्ठान और जय मां गंगा के जयकारों के साथ अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे भैरों घाटी से गंगा जी की डोली यात्रा गंगोत्री के लिए रवाना हुई। साढ़े नौ बजे डोली गंगोत्री पहुंची और यहां गंगा लहरी एवं गंगा सहस्त्रनाम पाठ के साथ ही हर-हर गंगे के जयकारों से पूरा गंगोत्री गूंज उठा। तय मुहूर्त पर दोपहर 12.25 पर गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। इस पल के कई लोग साक्षी बनें।
शुक्रवार तड़के ही गंगोत्री धाम के कपाट ओपन के लिए मां गंगा की डोली ने भैरव घाटी से प्रस्थान किया। इससे पहले भैरव घाटी में मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की। जिसके बाद मां गंगा की डोली यात्रा गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। धाम में गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की गई। पहले ही दिन हजार यात्रियों ने गंगोत्री धाम पहुंचकर गंगा जी के दर्शन और पूजा-अर्चना का पुण्य लाभ अर्जित किया। वहीं गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने भैरों घाटी से गंगा जी की डोली यात्रा के साथ पैदल ही गंगोत्री पहुंचे। मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि विधि-विधान के साथ शुभ मुहूर्त में ठीक 12:25 बजे गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।
विगत वर्षों की भांति इस बार हर्षिल छावनी में तैनात सेना के जवानों ने गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने के दौरान सक्रिय भागीदारी निभाई। मुखबा से गंगोत्री तक गंगा जी की डोली यात्रा सेना के बैंड बाजों की अगुवाई में निकली। साथ ही सेना ने गंगोत्री में निशुल्क भंडारा और मेडिकल कैंप लगाकर श्रद्धालुओं की खासी आवभगत की।
आज सुबह बाबा केदार के कपाट 7 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी परिवार संग केदारनाथ में मौजूद रहे। वहीं बाबा केदार के कपाट शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की मौजूदगी में खोले गए। इसके साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई। वहीं अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के कपाट अभिजीत मुहूर्त में 10:29 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं।
Breakingnews
उत्तराखंड से बड़ी खबर: कोर्ट के अग्रिम आदेश तक नहीं होंगे पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग ने सभी कार्यवाही पर लगाई रोक !

देहरादून: राज्य निर्वाचन आयोग ने कोर्ट के अग्रिम आदेश तक राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों के नामांकन और आगे की कार्यवाही को स्थगित किया।
प्रदेश से आदर्श आचार संहिता खत्म।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जारी किया आदेश।
कोर्ट के अग्रिम आदेशों तक नहीं होगी पंचायत चुनाव की कोई कार्यवाही।
राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन रोज पहले जारी किया था पंचायत चुनाव का शेड्यूल।
हाई कोर्ट की रोक के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला।
कल 25 तारीख से होने थे नामांकन।
Dehradun
अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, QR कोड से मिनटों में भरें पानी का बिल

देहरादून: प्रदेशभर के जल उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। उत्तराखंड जल संस्थान ने पानी के बिल भरने की प्रक्रिया को और सरल बनाते हुए क्यूआर कोड आधारित भुगतान सुविधा शुरू कर दी है। इस नई व्यवस्था के तहत अब प्रदेश के करीब 30 लाख जल संयोजन धारक अपने बिलों का भुगतान मोबाइल से सीधे क्यूआर कोड स्कैन कर के कर सकेंगे।
जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब उपभोक्ताओं को पानी का बिल जमा करने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। वे घर बैठे डिजिटल पेमेंट, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्यूआर कोड से भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा सभी जिलों में लागू कर दी गई है।
जल संस्थान के बिलिंग काउंटरों पर एटीएम कार्ड स्कैन मशीन भी लगाई गई हैं….ताकि ऑफलाइन भुगतान भी आसान बनाया जा सके। इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य है कि उपभोक्ताओं को समय से बिल भरने के लिए अधिकतम सुविधा मिल सके।
हालांकि शुरुआत में कुछ उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि कुछ बिलों पर क्यूआर कोड सही ढंग से प्रिंट नहीं हुआ है….जिससे स्कैन करने में दिक्कत आ रही है। जल संस्थान के इंजीनियरों का कहना है कि यह तकनीकी दिक्कत शुरुआती चरण में आती है और जल्द ही इसे पूरी तरह ठीक कर लिया जाएगा।
#QRCodeBillPayment #DigitalWaterBill #JalSansthanUttarakhand #UtilityPaymentOnline
Haldwani
बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए 25 लोग, गफूर बस्ती में मचा हड़कंप

हल्द्वानी: ऊर्जा निगम की विद्युत सतर्कता इकाई रुद्रपुर की टीम ने सोमवार को बनभूलपुरा के गफूर बस्ती क्षेत्र में छापेमारी कर बिजली चोरी के कई मामलों का खुलासा किया। टीम को देखते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान लगातार 25 उपभोक्ताओं द्वारा अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले सामने आए। बिजली विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है और संबंधितों पर जुर्माना व एफआईआर की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।
एसडीओ मनीष जोशी के नेतृत्व में केडी चौराहा उपकेंद्र की टीम ने रुद्रपुर से आई सतर्कता इकाई के साथ संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने मौके पर पाया कि कई उपभोक्ता बिजली के खंभों से सीधे तार जोड़कर अवैध रूप से बिजली की खपत कर रहे थे। छापेमारी के दौरान अवैध तार हटवाए गए और मौके की वीडियोग्राफी कर सबूत जुटाए गए।
विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी नगर के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उपखंड स्तर से जुर्माने की राशि तय की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार इस तरह की छापेमारी की जाएगी जिससे बिजली चोरी को पूरी तरह रोका जा सके।
#ElectricityTheft #PowerVigilanceRaid #IllegalConnections #HaldwaniNews
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…