Accident
उत्तराखंड: अलकनंदा नदी पर निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना, ट्रॉली का तार टूटने से मजदूर की चली गई जान !
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग मुख्यालय के समीप निर्माणाधीन भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी में एक बड़ा दुखद हादसा हुआ, जिसमें दो मजदूर टावर क्रेन ट्राली के टूटने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि 4 जनवरी 2025 को रात 8:49 बजे सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग से बद्रीनाथ हाईवे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल पर कार्य कर रहे दो मजदूर टावर क्रेन ट्राली के टूटने से नीचे गिर गए हैं, जबकि 4 अन्य मजदूर पुल के उपरी गार्डर में फंसे हुए हैं।
सूचना मिलते ही जिला आपदा राहत बल (DDRF) की टीम और स्थानीय पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर एक मजदूर मृत पाया गया, जबकि दूसरे को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर श्रीनगर रेफर किया।
रेस्क्यू टीम ने मौके पर फंसे चार अन्य मजदूरों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला।
घायलों का विवरण:
नाम: प्रिश, उम्र: 28 वर्ष (हायर सेंटर श्रीनगर रेफर), निवासी: शाहरनपुर
नाम: वशिम, उम्र: 40 वर्ष (मृत), निवासी: शाहरनपुर
#AlaknandaRiver, #Bridgeconstructionaccident, #Trolleycablebreak, #Workerdeath, #Constructionsitemishap