देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा, जो नवंबर 2024 में संपन्न हुई, अब शीतकालीन यात्रा के रूप में जारी है। अब तक 31 हजार से अधिक श्रद्धालु शीतकालीन चारधाम यात्रा के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, 2025 में अप्रैल-मई महीने में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, जिसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत बीकेटीसी (Badri-Kedar Temple Committee) ने सात भाषाओं में विशेष पुस्तिका और कैलेंडर तैयार किए हैं, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में किया। इन तैयारियों के साथ ही 5 फरवरी को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है।
बैठक में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनएच, ऊर्जा, खाद्य विभाग समेत यात्रा से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। चारधाम यात्रा के प्रबंधन को लेकर आगामी यात्रा सीजन में बेहतर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 2025 में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं, 26 फरवरी को शिवरात्रि के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कैलेंडर और पुस्तिका के विमोचन पर कहा कि यह श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए प्रेरित करेगा और शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने में भी मददगार होगा।
#UttarakhandCharDhamYatra #CM Dhami #BadrinathKedarnathTempleCommittee #PilgrimageCalendar #SevenlanguageCharDhambooklet