देहरादून: उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद का निधन हो गया। वह कुछ दिन से गंभीर अवस्था में देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके निधन की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है।
घनानंद को पिछले 5 दिनों से आईसीयू में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। 2017 में भी उन्हें हृदय संबंधित समस्या के चलते पेसमेकर लगवाना पड़ा था, और इस बार उन्हें प्रोस्टेट की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
#DeathofGhannanand, #FamouscomedianGhannanand, #Uttarakhandentertainmentloss, #Ghannanandpassingaway, #Uttarakhandculturalloss