Dehradun
उत्तराखंड: इंडियन ऑयल का बिना गैस वाला सोलर चूल्हा, 24 घंटे तक चलेगा केवल सूरज की रोशनी से…
देहरादून: इंडियन ऑयल कंपनी ने एक ऐसा सोलर चूल्हा तैयार किया है, जिसमें गैस की जरूरत नहीं होगी। इसे सूरज की रोशनी से चार्ज करके 24 घंटे तक खाना पकाया जा सकता है। यूपीसीएल और उरेडा की ओर से आयोजित दो दिवसीय सौर कौथिग में इस सोलर चूल्हे को लेकर उपभोक्ताओं में खासा कौतूहल देखा गया।
सौर मेले में विभिन्न कंपनियों ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए, जिसमें सोलर वाटर हीटर, सोलर लैंप और सोलर इन्वर्टर जैसे उत्पादों को उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। इनमें इंडियन ऑयल के सूर्य नूतन सोलर चूल्हे को लेकर भी काफी चर्चा हुई। इसे बनाने वाली कंपनी ई-शार्प के निदेशक नरेश गोयल ने बताया कि यह चूल्हा सौर ऊर्जा से चार्ज होकर 24 घंटे तक कार्य करता है।
नरेश गोयल ने बताया कि यह चूल्हा सूरज की रोशनी से छह घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है, और खराब मौसम में भी महज तीन यूनिट बिजली से इसे चार्ज कर 24 घंटे तक चलाया जा सकता है। यह चूल्हा खासकर उन घरों के लिए वरदान साबित हो सकता है, जहां गैस सिलेंडर की लागत एक समस्या है। इसके इस्तेमाल से हर महीने एक गैस सिलेंडर की बचत की जा सकती है, और दो से ढाई साल में इसकी लागत पूरी तरह वसूल हो जाती है।
सोलर चूल्हे के सिंगल और डबल बर्नर विकल्प उपलब्ध हैं। इसके उपयोग से न केवल गैस की बचत होगी, बल्कि हर घर से होने वाले पांच से छह टन कार्बन उत्सर्जन को भी रोका जा सकेगा। इसके ऑनलाइन सिस्टम से घर बैठे इसे संचालित किया जा सकता है, जिससे यह और भी सुविधाजनक बन जाता है।
#IndianOil, #SolarCooker, #SolarEnergy, #ESharp, #EnvironmentalBenefits