Rudraprayag

उत्तराखंड: तोषी गांव तक पहुँची सड़क, केदारनाथ धाम की दूरी 6 किलोमीटर घटी, गांव में खुशी की लहर

Published

on

रुद्रप्रयाग: सीमांत गांव तोषी के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक बन गया जब लंबे संघर्ष के बाद सड़क कटिंग कार्य पूरा होने के बाद जेसीबी मशीन पहली बार गांव तक पहुँची। गांववालों ने इस क्षण को उत्सव की तरह मनाया  मशीन की पूजा की, तिलक लगाया और मिठाइयाँ बाँटकर खुशी ज़ाहिर की।

यह सिर्फ एक सड़क नहीं…बल्कि गांव के लोगों के संघर्ष, धैर्य और उम्मीद का परिणाम है। करीब डेढ़ साल पहले शुरू हुए 6 किलोमीटर लंबे इस सड़क निर्माण कार्य से अब त्रियुगीनारायण से केदारनाथ धाम तक की पैदल दूरी 6 किलोमीटर घटकर 17 किलोमीटर रह जाएगी।

सड़क न केवल केदारनाथ यात्रा को सुगम बनाएगी…बल्कि आपदा के समय वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी महत्वपूर्ण साबित होगी। अब तक तोषी गांव के ग्रामीणों को सड़क तक पहुँचने के लिए 6 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था लेकिन अब उनकी यह मुश्किल खत्म हो जाएगी।

ग्राम प्रधान दीपेंद्र रावत ने कहा कि यह सड़क गांव के विकास की नई राह खोलेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के अवसर अब हमारे दरवाजे तक आएंगे। वहीं पूर्व प्रधान जगत सिंह रावत ने इसे ग्रामीणों की वर्षों की मेहनत और संघर्ष का फल बताया।

सड़क की कटिंग का काम पूरा हो चुका है अब केवल सोनगाड़ पर पुल निर्माण बाकी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है…और ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के मौसम में जब नदी में पानी कम होता है तब पुल के बिना भी अस्थायी रूप से वाहन गाँव तक पहुँच सकते हैं। पुल बनते ही यहाँ नियमित यातायात सुविधा शुरू हो जाएगी।

गांव में जब जेसीबी मशीन पहुँची तो महिला मंगल दल की अध्यक्ष सरोज देवी, मीना देवी, बलवंत रावत सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना की। सरोज देवी ने कहा कि यह सड़क तीर्थयात्रियों के लिए तो वरदान है ही…लेकिन इससे हमारे बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की स्वास्थ्य सेवाएं और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version