Crime
उत्तरकाशी पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार, 15 लीटर कच्ची शराब भी बरामद….
उत्तरकाशी : चौकी डुण्डा पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वीरपुर डुण्डा में मोहन सिंह पुत्र जीवन सिंह के घर पर छापेमारी की। यह छापेमारी प्रभारी चौकी डुण्डा उ0नि0 प्रकाश राणा के नेतृत्व में की गई, जिसमें आरोपी मोहन सिंह को कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मौके से 15 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए, जिसमें भट्टी भी शामिल थी। आरोपी मोहन सिंह के खिलाफ चौकी डुण्डा पर आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
चौकी प्रभारी प्रकाश राणा ने बताया कि यह कार्रवाई आबकारी अधिनियम के तहत की गई है, और पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज कर दिया है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को रोकने में मदद मिलेगी।