Crime

हरिद्वार में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार….

Published

on

हरिद्वार : दो दिन पहले 18 जनवरी को हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला अब पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है। महिला की मौत दम घुटने से नहीं, बल्कि हत्या से हुई थी। हैरानी की बात यह है कि महिला का पति ही इस हत्याकांड का आरोपी निकला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, पथरी थाना क्षेत्र के इक्कड़ कलां गांव में 36 वर्षीय नैना की घर में मौत हो गई थी। नैना के पति गोविंद ने पुलिस को बताया था कि हीटर की गैस निकलने से नैना का दम घुट गया था, और इसी वजह से उसकी मौत हुई। हालांकि, नैना के मायके वालों को यह कहानी संदिग्ध लगी और उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर मौत को बताया गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गोविंद को हिरासत में लिया और उससे कड़ी पूछताछ की। गोविंद, जो वर्तमान में रुद्रपुर में जेई के पद पर तैनात है, ने अंततः सच्चाई कबूल कर ली।

पुलिस पूछताछ में गोविंद ने बताया कि उसकी पत्नी नैना अपने मायके वालों के ज्यादा संपर्क में रहती थी, जिसे लेकर वह अक्सर नाराज रहता था। गोविंद ने बताया कि दोनों के बीच इस वजह से झगड़े होते रहते थे, और शनिवार को भी इसी मुद्दे पर दोनों के बीच तकरार हुई थी। गुस्से में आकर गोविंद ने नैना का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए दम घुटने का झूठा दावा किया।

पुलिस ने गोविंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version