उधम सिंह नगर/जसपुर – अवैध कच्ची शराब का कारोबर थमने का नाम नही ले रहा है। पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में पुलिस द्वारा बीते 10 दिनों में हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया है, साथ ही कई भट्टियों को भी तोड़ा गया है। बीते रोज जसपुर के धर्मपुर चौकी क्षेत्र में मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने 120 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को धर दबोचा।
आपको बता दे यह शराब जसपुर से ऋषिकेश बेचने के लिए ले जाई जा रही थी।
कोतवाल जसपुर अशोक कुमार ने बताया कि धर्मपुर चौकी इंचार्ज गणेश भट्ट द्वारा 120 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है जो ऋषिकेश शराब पहुंचाने जा रहा था आरोपी के खिलाफ कार्यवाही जारी है।