हरिद्वार – भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर 25 हजार रुपए का इनाम।।
एई/जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में फरार है भाजपा नेता संजय धारीवाल।।
रुड़की के मंगलौर ग्रामीण मंडल का रह चुका है अध्यक्ष।।
पुलिस धारीवाल की गिरफ्तारी में जुटी।।
पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया धारीवाल तो अमल में लाई जा सकती है कुर्की की कार्रवाई।।