देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्यवाही लगातार जारी है। मामले में एक अभियुक्त और गिरफ्तार किया गया है। अभी तक एसटीएफ की कार्यवाही में 19 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। वहीं आज एसटीएफ ने उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए देहरादून बुलाया था। जिसे साक्ष्यों के आधार पर एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। विवेचना के दौरान पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत ने जानकारी दी थी की कुछ और लोग भी शामिल है। आशंका जताई जा रही है कि मामले में कई और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।