Breakingnews

मसूरी पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता से किसने मांगा श्वेत पत्र, जानिए क्या है पूरा मामला…

Published

on

मसूरी- नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओपी उनियाल ने पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता से हटाये गए पटरी व्यापारियों को विस्थापित करने के लिए श्वेत पत्र की मांग की, पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओपी उनियाल ने अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा मसूरी पटरी व्यापारियों के लिए दुकान बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है परंतु उनके द्वारा पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के दुकानों के आवंटन को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा पटरी व्यापारियों को दुकानें बनाकर देने की बात कही गई है जो स्वागत योग्य है परंतु हाल में देखा गया कि जीरो पॉइंट और मसूरी पेट्रोल पंप के पास बनी 14 दुकानों का आवंटन जिन प्रभावित लोगों का किया जाना था उनको ना देकर एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देकर अपने कुछ खास लोगों को दे दी गई है उन्होंने सरकार और प्रशासन से हाल में 14 दुकानों में से कुछ दुकानें छोड़कर हुए आवंटन की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा कहां-कहां वेंडर जोन बनाए जा रहे हैं और उनकी स्वीकृति शासन से ली गई है वह किन लोगों को वहां दुकाने दी जाएगी इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करें। मसूरी में ढाई सौ से अधिक पटरी व्यापारी है ऐसे में किन-किन लोगों को दुकानें आवंटित की जाएगी इसकी लिस्ट पालिका अध्यक्ष सार्वजनिक करें और दुकानें किन शर्तों पर दी जाएगी इसका भी खुलासा करें। उन्होंने कहा पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा कई जगहों पर नियमों का उल्लंघन करके दुकानें बनाई जा रही है जो गलत है ऐसे में शासन से अनुमति लेकर पालिका को वेंडर जोन बनाए जाने चाहिये जिससे की बनी हुई दुकानों को भविष्य में किसी प्रकार का कोई खतरा ना हो। उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता कि कार्यप्रणाली को देखते हुए उनको पूरा अंदेशा है कि जो दुकाने हाल में बनाई जा रही है वह पटरी व्यापारियों के नाम पर शासन को गुमराह करके निर्माण कराया जा रहा है परंतु वह दुकान पटरी से हटाए गए लोगों को मिलेगी या नहीं या अपने आप में बड़ा सवाल है और किन लोगों को मिलेगी यह भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में पालिका अध्यक्ष पटरी व्यापारियों को लेकर बनाए जा रहे दुकानों को लेकर श्वेत पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में घोड़ों को माल रोड से हटाकर घोड़े संचालकों को दुकान बना कर दी गई थी जिससे कि उनकी रोजी-रोटी चलती रहे ऐसे में वह पालिका अध्यक्ष से मांग करते हैं कि पटरी व्यापारियों को सही तरीके से सही जगह पर और सभी नियमों का पालन करते हुए विस्थापित किया जाए जिससे कि उनका रोजी-रोटी भी चल सके। उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी लगातार पटरी व्यापारियों के हित के लिए काम कर रहे हैं और उनके द्वारा भी वेंडर जोन बनाए जाने की घोषणा की गई है ऐसे में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को चाहिए कि वह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का साथ लेकर मसूरी का विकास करें जिससे कि मसूरी का चौमुखी विकास होकर पटरी व्यापारियों का भी सही तरीके से विस्थापन हो सके और मसूरी को खूबसूरत और सुंदर बनाने के साथ माल रोड को भी ऐतिहासिक बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version